Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Farmer Protest: किसान आंदोलन में हुआ ‘दंगल’, समर्थन में उतरे पहलवान

Farmer Protest

Farmer Protest

नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। सरकार और किसानों के बीच अब तक हुई 8 दौर की बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। इस मुद्दे को लेकर आज एक अहम सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी होगी।

इससे पहले रविवार को दिल्ली के गाज़ीपुर बॉर्डर पर इस आंदोलन में किसानों का साथ देने के लिए 50 से ज्यादा पहलवान पहुंचे। ये सारे पहलवान देश के अलग-अलग कोने से आए हैं। इन सबने एक साथ एक सुर में कहा कि वो किसानों के साथ हैं और सरकार को तीनों नए कृषि कानून वापस लेने होंगे।

सीएम योगी बोले- चौरी चौरा शताब्दी समारोह और आजादी की 75वीं सालगिरह की कार्ययोजना बनाये

ये सारे पहलवान कुश्ती का मैट भी साथ लेकर आए थे। जहां इन सबने के किसानों का जोश बढाने के लिए कुछ प्रदर्शनी मैच भी खेले। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश की एक पहलवान मिनाक्षी ने कहा, ‘हम यहां उन किसानों का समर्थन करने के लिए आए हैं जो एक महीने से अधिक समय से यहां विरोध कर रहे हैं। हमारे कोच ने हमें यहां आने के लिए आमंत्रित किया है। हम उनके भाई-बहन हैं और उन्हें अकेले नहीं लड़ने देंगे। मैंने राष्ट्रीय स्तर के मैचों में शिरकत की है। मुझे कुश्ती बेहद प्यार है। मुझे खुशी है कि मैं किसानों के बीच पहुंची हूं।’

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि पहलवान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से आए हैं। उनमें से कुछ ने राज्य-स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। हरियाणा के एक पहलवान सूरज पहलवान ने कहा, ‘मेरे परिवार के सदस्य भी किसान हैं. इन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। मैं यहां किसानों का समर्थन करने आया हूं।’

Exit mobile version