Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Farmer Protest: टिकैत के समर्थन में गाजीपुर बार्डर पर फिर से जुटने लगे किसान

farmer protest

26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से दिल्ली से सटी सीमाओं पर हलचल तेज हो गई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं होने पर अत्महत्या की धमकी दी है।

उनके संराथन में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज महापंचायत होगी।

वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर फिर से एक बार किसान जुटने लगे हैं। यहां मेरठ, बड़ौत, बागपत, मुरादनगर से किसान पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय जाट महासंग भी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को अपना समर्थन देने के लिए पहुंच रहा है।

राकेश टिकैत का भड़काऊ भाषण, कहा- यहां से नहीं होगी गिरफ्तारी, ऐसा हुआ तो चल जाएंगी गोलियां

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ का कहना है कि ये किसानों की लड़ाई है। सुबह तक हजारों किसान एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे।

जानकारी के मुताबिक, आरएलडी नेता जयंत चौधरी भी राकेश टिकैत से मिलने सुबह गाजीपुर बार्डर पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version