Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान पंजाब की आत्मा और इस पर हमला बर्दाश्त नहीं : नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू Navjot Singh Sidhu

नवजोत सिंह सिद्धू

 

अमृतसर। कांग्रेस पार्टी कृषि बिलों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए है। इसको लेकर पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र अमृतसर (पूर्व) में इस बाबत हो रहे प्रदर्शनों में शामिल होंगे।

यूपी में बनेगी वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी: बॉलीवुड बोला- योगी हैं तो यकीन है

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बिल का जवाब देने का कानूनी समाधान इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देना है। सिद्धू ने यह घोषणा ऐसा समय की है, जब पार्टी ने अपने सांसद व विधायकों को सदन द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए कहा है।

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले- प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता

सिद्धू ने मीडिया से कहा कि किसान पंजाब की आत्मा है और आत्मा पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिल किसानों और मजदूरों की कीमत पर बड़ें पूंजीपतियों के फायदे में होगा और यह भारत के संघीय ढांचे को बुरी तरह से प्रभावित करेगा। कांग्रेस नेता ने कहा, बिल 28,000 आढ़तियों और पंजाब में 4-5 लाख मंडी में काम करने वाले लोगों की आजीविका को छीन लेगा, जिनके पास 1850 बिक्री केंद्र हैं।

Exit mobile version