Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस किसान ने टमाटर बेचकर चुकाया 1.5 करोड़ का कर्ज, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Tomato

Tomato

इस महंगाई से जहां आम जनता परेशान है, वहीं हरी सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है। खास कर टमाटर उत्पादक किसानों की कमाई इस महंगाई में कई गुनी बढ़ गई है। देश में कई किसान टमाटर (Tomato) बेचकर करोड़पति बन गए हैं। इन्हीं किसानों में से एक हैं, 48 वर्षीय किसान मुरली। मुरली ने महज कुछ ही दिनों में टमाटर (Tomato) बेचकर 4 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। इससे मुरली पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, किसान मुरली आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले हैं। वे काफी समय से अपने गांव में टमाटर (Tomato) की खेती कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले उन्हें इतना मुनाफा कभी नहीं हुआ। पिछले साल तो भाव में गिरावट आने से उन्हें 1.5 करोड़ रुपये का घाटा लगा था। उन्होंने साहूकार से कर्ज लेकर खेती की थी। ऐसे में वे 1.5 करोड़ रुपये का कर्जदार हो गए थे। लेकिन इस साल वे टमाटर बेचकर मालामाल हो गए। कीमत अधिक होने की वजह से महज कुछ दिनों में वे टमाटर (Tomato)  बेचकर 4 करोड़ रुपये कमा लिए।

45 दिन में ही 2 करोड़ रुपये की कमाई

खास बात यह है कि इतनी मोटी कमाई करने के लिए मुरली को भी बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ी। उन्हें टमाटर बेचने के लिए रोज 130 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ी। वे टमाटर (Tomato) बेचने के लिए कोलार जाते थे, ताकि अच्छी कीमत मिल सके। खास बात यह है कि 1.5 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के बाद मुरली केवल 45 दिन में ही 2 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रहे।

आज से दिल्ली-एनसीआर में सस्ता मिलेगा टमाटर, जानें यूपी में क्या होगी कीमत

18-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे जिले के रहने वाले किसान ईश्वर गायकर ने टमाटर (Tomato) बेचकर 2.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ईश्वर गायकर भी 12 एकड़ में पिछले 7 साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं। लेकिन इतनी कमाई उन्हें कभी भी नहीं हुई। इससे पहले उन्हें कई बार टमाटर की खेती में भारी नुकसान भी उठाना पड़ा था। साल 2021 में ईश्वर गायकर को टमाटर की खेती में 18-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था।

Exit mobile version