Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोली मारकर किसान की हत्या

Shot

Shot

एटा। मिरहची थाना क्षेत्रान्तर्गत रविवार की देर रात एक किसान की गोली मारकर हत्या (Shot) कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

क्षेत्र के ग्राम नगला श्याम निवासी 35 वर्षीय किसान खूबचन्द्र रविवार की शाम सात बजे के दरमियान घर में खाना खाने के बाद अपने खेत पर मटर की रखवाली करने गए थे। जब देर रात तक वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। काफी देर तक इंतजार किया, फिर भी किसान के घर नहीं पहुंचने पर परिजन तलाश को निकले।

काफी खोजबीन के बाद आधी रात को खूबचन्द्र का शव खेत पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। किसान के पेट में गोली लगी हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि मामले की जांच की गई है। किसान के पेट में एक गोली लगी है। मृतक परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version