बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के बदरखा गांव में किसान की गोली मारकर हत्या (Shot) कर दी गई। किसान का शव मंगलवार सुबह कार में मिला।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बदरखा गांव का रहने वाला अमित कुमार (38) सोमवार दोपहर घर से कहीं जाने के लिए अपनी कार लेकर गया था, जो देर रात तक घर वापस नहीं आया।
मंगलवार सुबह मृतक का पिता ओमवीर गांव के ही कुछ किसानों के साथ खेत में पहुंचा तो उसे अमित की कार खड़ी मिली। उसने कार के अंदर देखा तो उसमें अमित का लहूलुहान शव पड़ा था। जांच की गई तो सामने आया कि किसान की कनपटी पर गोली मारकर हत्या (Shot) की गई थी।
पुलिस उपाधीक्षक युवराज सिंह ने बताया कि हत्यारों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।