Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान की गोली मारकर हत्या

Constable

Constable shot during a fight

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अतरौली क्षेत्र में एक किसान की गोली (Shot) मारकर हत्या कर दी गयी। मंगलवार सुबह किसान का शव मिला है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के रेहरियामऊ निवासी सुरेश (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव महगवां-संडीला मार्ग पर बरतली चौराहे के पास बनी उसकी ही दुकान में पड़ा मिला। दुकानें अभी अर्ध निर्मित हैं। सुरेश के दो गोली मारी गई हैं। एक गोली पेट में और एक सीने पर लगी है। उसका शव चारपाई से नीचे पड़ा मिला।

पिता पुत्तू ने सुबह शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सुरेश अपने परिजनों से अलग रहता था। परिजनों के मुताबिक सुरेश गांव की एक महिला और उसकी बेटी के साथ परिवार से अलग बीते चौदह साल से अलग रहता था, बीते छह महीने पहले महिला और उसकी बेटी उसे छोड़कर बगल के गांव के युवक के साथ रह रही थी ।

परिजनों के मुताबिक सुरेश लगातार महिला और उसकी बेटी को वापस लाने के लिए महिला पर दबाब बना रहा था लेकिन महिला वापस आने को तैयार नहीं थी । महिला पर लगातार वापस आने का दबाब महिला के नए प्रेमी बलराम को नागवार लगता था। परिजनों के मुताबिक इसी रंजिश में बलराम ने गोली मारकर हत्या कर दी ।

घटना की जानकारी पर एसपी केशव चन्द गोस्वामी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र, सीओ संडीला शिल्पा कुमारी और अतरौली के प्रभारी निरीक्षक डी के सिंह मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से आवश्यक नमूने जुटाए हैं।

एसपी ने बताया कि पिता की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

Exit mobile version