आगरा खंदौली के गांव पुरा लोधी में रविवार सुबह खेत में सिंचाईं के लिए जा रहे किसान को बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली मार दी। घायल किसान को एसएन मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है।
आगरा के थाना खंदौली के पुरा लोधी गांव में रहने वाले रामचंद्र सुबह तड़के अपने खेतों में सिंचाई के लिए जा रहे थे। खेतों में सिंचाईं के लिए जाते समय ही कुछ बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया और उन पर फायरिंग कर उन्हें अधमरा कर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोग और परिजनों को जब इस हादसे की सूचना मिली तो वे फ़ौरन घटनास्थल पर आए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
एसएसपी सुधीर कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किसान को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारी है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर घायल किसान को इलाज के लिए भेजा।
उन्होंने बताया की किसान का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। परिजनों की तहरीर और पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।