Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन के विवाद में किसान को मारी गोली

Constable

Constable shot during a fight

आगरा खंदौली के गांव पुरा लोधी में रविवार सुबह खेत में सिंचाईं के लिए जा रहे किसान को बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली मार दी। घायल किसान को एसएन मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है।

आगरा के थाना खंदौली के पुरा लोधी गांव में रहने वाले रामचंद्र सुबह तड़के अपने खेतों में सिंचाई के लिए जा रहे थे। खेतों में सिंचाईं के लिए जाते समय ही कुछ बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया और उन पर फायरिंग कर उन्हें अधमरा कर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोग और परिजनों को जब इस हादसे की सूचना मिली तो वे फ़ौरन घटनास्थल पर आए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

एसएसपी सुधीर कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किसान को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारी है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर घायल किसान को इलाज के लिए भेजा।

उन्होंने बताया की किसान का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। परिजनों की तहरीर और पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version