उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के लोनी कटरा इलाके में खेत में सो रहे दो किसानों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया,जिससे एक किसान की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोनी कटरा क्षेत्र के गांव बला खेड़ा निवासी शंभू रावत (45) अपने दोस्त रामप्रसाद के साथ रविवार रात खेत की रखवाली करने गया था। दोनों खेत में सो रहे थे। देर रात गांव के कुछ लोगों ने सो रहे शंभू रावत व रामप्रसाद पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमलावर दोनों को मृत समझकर मौके से चले गये। इस घटना में शंभू की मौत हो गई जबकि राम प्रसाद को होश आने पर वह गांव पहुंचा और लोगों को घटना की सूचना दी। घायल रामप्रसाद को अस्पताल में भर्ती करा दिया । इस घटना के सिलसिले में आज पुलिस को सूचना दी।
मामूली विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी जेठ गिरफ्तार
इस सिलसिले में मामला शंभू रावत की पत्नी ने गांव के ही विशेश्वर, देशराज, सुखदेव और सुरेश को नामजद किया है। पुलिस वारदात का कारण पुरानी रंजिश बता रही है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।