Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लेनदेन के विवाद में हुई थी किसान की हत्या

Murder

Murder

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र में हुई किसान की हत्या (Murder) का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि खेती बटाई और लेनदेन के विवाद में किसान की हत्या की गई थी। तीनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

कानपुर आउटर के थाना घाटमपुर के ग्राम दिवली निवासी किसान जगरूप यादव की मंगलवार की रात हत्या कर दी गई थी। किसान का शव बाजरे के खेत में मिला था। मृतक की पत्नी गायत्री ने नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना की जांच में अभियुक्त सुल्तान सिंह, गंगा प्रसाद व अनिल कुमार सिंह को ग्राम भदरस रोड तिराहे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तगण की निशादेही पर हत्या के समय अभियुक्तगण द्वारा पहने हुये कपड़े भी बरामद किये हैं।

थाना प्रभारी रामबाबू सिंह ने गुरुवार को बताया कि अभियुक्तगणों ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि मृतक जगरूप के साथ पैसों के लेनदेन व खेती बटाई पर न देने की बात को लेकर विवाद एवं गाली गलौज हुआ था। इस पर अभियुक्तगणों द्वारा मृतक के साथ मारपीट की गयी एवं मृतक के गले मे पड़े गमछे में ही गांठ बांधकर कसकर हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version