नई दिल्ली। किसान नए कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने को कमर कस चुके हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर किसी भी सूरत में झुकने को तैयार नहीं हैं। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगे मानने की अपील की है।
बुंदेलखंड के किसान कृषि बिल के खिलाफ समर्थन करने दिल्ली पहुंचे
दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान संगठनों ने सरकार के साथ पांचवें दौर की बातचीत से पहले शुक्रवार शाम को प्रेस वार्ता कर ऐलान किया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं। तो 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाएंगे। इसके बाद 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया जाएगा।
We need to take this protest forward. Government has to take back the farm laws: Hannan Mollah, General Secretary, All India Kisan Sabha, at Singhu border (Delhi-Haryana border) https://t.co/g2UawVpjFW pic.twitter.com/sBRIzpCHJb
— ANI (@ANI) December 4, 2020
भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर 5 दिसंबर को देशभर में मोदी सरकार और कॉर्पोरेट घरानों के पुतले फूंके जाएंगे। 7 तारीख को सभी वीर अपने मेडलों को वापस करेंगे। 8 तारीख को हमने भारत बंद का आह्वान किया है। एक दिन के लिए सभी टोल प्लाजा फ्री कर दिए जाएंगे।