Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस राज्य में किसानों को मिल रहा पैक हाउस खोलने का मौका, फटाफट यहां करें अप्‍लाई

Pack House

Pack House

किसानों की आय बढ़ाने के लिए अब उन्हें ग्रामीण व्यवसायों के साथ जोड़ा जा रहा है। गांवों में किसानों को अब फूड प्रोसेसिंग से लेकर पैक हाउस प्लांट्स बनाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार फल-सब्जी समेत अन्य बागवानी फसलों को स्टोर करने के लिए पैक हाउस (Pack House) खोलने का ऑफर दे रही है।

50 पैक हाउस (Pack House) खोलने की प्लानिंग

हरियाणा सरकार ने राज्य में 50 पैक हाउस खोलने की प्लानिंग की है। इसके लिए किसानों से आवेदन भी मांग लिए गए हैं। माना जा रहा है कि पैक हाउस खोलने से किसानों की आय में तगड़ा इजाफा होगा। पैक हाउस के सहारे फल, सब्जी जैसे जल्दी खराब होने वाले उत्पादों की सुरक्षित ढंग से पैकिंग कर उन्हें स्टोर किया जा सकता है।

लंबे समय तक उत्पाद रहते हैं सुरक्षित

पैक हाउस (Pack House) में किसान बागवानी उत्पाद जैसे-फल, सब्जी या औषधियों की आसानी से धुलाई, ग्रेडिंग और पैकेजिंग कर सकते हैं। इस तरह की पैकेजिंग में उत्पादों का स्वाद और अन्य गुण भी लंबे समय तक बरकरार रहते हैं। उत्पादों के जल्द नहीं खराब होने की स्थिति में इन्हें आप देश-विदेश में कहीं भी निर्यात कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।

31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं किसान

हरियाणा सरकार की नोटिफिकेशन के मुताबिक, किसान पैक हाउस (Pack House) खोलने के लिए 31 मार्च तक http://sfacharyana.in/register पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए राज्य सरकार के  टोल फ्री नंबर- 1800-180-2021 पर भी संपर्क किया जा सकता है। जो किसान पहले से पैक हाउस के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे दोबारा आवेदन ना करें।

Exit mobile version