लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में किसानों को सिंचाई के नये-नये संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा किसानों को स्प्रिंकलर सिंचाई का लाभ सुनिश्चित कराया जा रहा है। वर्ष 2020-21 में माह नवम्बर 2020 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में 22 स्प्रिंक्लर सेट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (आॅयल सीड) में 28 स्प्रिंकलर सेट एवं उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 9273 (ड्रिप 1501 तथा स्प्रिंक्लर 7772) सहित कुल 9323 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना व वितरण कराया जा चुका हैं। अब तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कुल 200300 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का स्थापना व वितरण कराया गया है।
विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अब तक कुल 200300 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना व वितरण सुनिश्चित
कृषि विभाग से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने की योजनान्तर्गत 4083 स्प्रिंकलर सेट, बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत 18431 ड्रिप-स्प्रिंकलर सेट (कृषि 772 एवं उद्यान 17659 (ड्रिप 1022 तथा स्प्रिंकलर 16637)), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में 235 स्प्रिंकलर सेट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (आॅयल सीड) में 86 स्प्रिंकलर सेट एवं उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 56953 (ड्रिप 6859 तथा स्प्रिंकलर 50094) सहित कुल 79788 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना व वितरण कराया जा चुका हैं।
वर्ष 2020-21 में नवम्बर 2020 तक 9323 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना व वितरण सुनिश्चित
इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने की योजनान्तर्गत 3934 स्प्रिंकलर सेट, बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत 13463 (कृषि 1891 एवं उद्यान 11572 (ड्रिप 158 तथा स्प्रिंकलर 11414)) ड्रिप-स्प्रिंकलर सेट एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत 84 स्प्रिंकलर सेट एवं उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 55074 (ड्रिप 3620 तथा स्प्रिंक्लर 51454) सहित कुल 72555 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना/वितरण किया गया।
18 हजार की किसान से घूस लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
वर्ष 2017-18 में सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने की योजनान्तर्गत 1904 स्प्रिंकलर सेट, बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत 8380 स्प्रिंकलर सेट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत 115 स्प्रिंकलर सेट एवं उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 28235 (ड्रिप 1854 तथा स्प्रिंकलर 26380) सहित कुल 38634 सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना व वितरण किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा ड्रिप-स्प्रिंकलर सेट पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत् तथा सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत् का अनुदान अनुमन्य किया गया है, इस प्रकार स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली पर क्रमशः रू. 63000 एवं रू. 56000 का अनुदान उपलब्ध कराया गया।