Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सभी को मुफ्त में दी जाए कोरोना वैक्सीन : अबू आसिम आजमी

abu azmi

abu azmi

मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता आबू असिम आज़मी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर यह गुजारिश की है कि राज्य में सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए। विधायक अबू असीम आजमी ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी की वजह से तमाम लोगों की नौकरियां छूट गई हैं और रोजगार बंद हो चुका है।

मनीष सिसोदिया बोले- यूपी में लोग पूछ रहे हैं कि हमें क्या मिला?

आजमी ने अपने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव में अपने घोषणा पत्र में यह कहा था कि वे बिहार में मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन जनता को उपलब्ध करवाएंगे। महाराष्ट्र में भी ऐसा ही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुणे शहर में चोरों ने की वैक्सीन को बनाने का काम शुरू है महाराष्ट्र को यह गौरव प्राप्त हुआ है। ऐसे में महाराष्ट्र में भी यह वैक्सीन मुफ्त में दी जानी चाहिए।

सेंसेक्स ने फिर छुआ 46000 का स्तर, निफ्टी भी हरे निशान पर हुआ बंद

ऐसे में लोगों के पास पैसों की काफी तंगी है और परिवार का गुजारा चलाना भी मुश्किल है। इसलिए राज्य की जनता को कोरोना महामारी की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। आज़मी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आपने राज्य में कोरोना की स्थिति को बेहतर तरीके संभाला है।

Exit mobile version