लखनऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृषि बिल के विरोध में होने वाला ट्रैक्टर मार्च और किसान रैली अब दिल्ली में संयुक्त किसान संघ के बैनर तले होगा।
भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में आंदोलनरत संयुक्त किसान संघ के आह्वान एवं अनुमति के बाद यह मार्च अब स्थानांतरित करते हुए दिल्ली में निकाला जाएगा जिससे किसानों की एकता एवं उनकी ताकत का संदेश, देश की अड़ियल केंद्र सरकार को जाएगा।
कोवैक्सीन को लेकर उपजी आशंकाओं पर भी विराम लगना चाहिए : एम्स उपनिदेशक
उन्होने कहा कि 25 जनवरी की सुबह से ही हज़ारों की तादाद में पूरे उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली पहुंचना शुरू कर देंगे, और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर्स सहित दिल्ली कूच करेंगे।
संयुक्त किसान संघ ने यह तय किया है कि केंद्र सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।