Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Farmer Protest: बैरिकेड तोड़ दिल्ली की तरफ बढ़े किसान, बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात

Farmers moved towards Delhi

Farmers moved towards Delhi

नई दिल्ली। नोएडा संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में हजारों किसान (Farmers) नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। हजारों किसान नोएडा से दिल्ली के संसद भवन की तरफ विरोध मार्च निकाल रहे हैं। किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की 5 मांगों पर जोर दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से बैरिकेडिंग तौड़कर आगे बढ़ गए हैं।

किसानों (Farmers) को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी बॉर्डर में मौजूद हैं। किसानों को अभी महामाया फ्लाईओवर के पास रोका गया हैं।

किसान प्रदर्शन के चलते दिल्ली- नोएडा बॉर्डर पर यातायात प्रभावित है। किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच शुरू किया है। अब पुलिस ने दो बैरिकेडिंग के साथ दो क्रेन, एक ट्रक को बीच हाइवे पर खड़ा कर दिया है।

पहली पोस्टिंग पर जा रहे 26 साल के IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

बता दें कि दिल्ली के संसद भवन में शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में पुलिस के सामने प्रदर्शनकारी किसानों को रोकना बड़ी चुनौती है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में बैरिकेड लगाने और रूट डायवर्ट करने सहित सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं।

Exit mobile version