कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के तहत उत्तर प्रदेश-दिल्ली की सीमा के निकट यूपी गेट पर मौजूद एक किसान की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई।
मृतक किसान का नाम गलतान सिंह तोमर (57) निवासी बागपत जिला बताया गया है। बताया जाता है कि अत्यधिक ठंड होने के कारण श्री तोमर की मौत हुई।
किसानों ने BJP नेता के घर के बाहर खाली कर दी गोबर से भरी ट्रॉली
पुलिस के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर यूपी गेट पर आज सुबह का तापमान लगभग एक डिग्री तक पहुंच गया था। अत्यधिक ठंड होने के कारण गलतान सिंह की मौत होने की संभावना व्यक्त की गयी है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।