नई दिल्ली| पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं। सरकार ये रकम इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सीधे खातों में ट्रांसफर करती है। अभी हाल में ही सरकार ने इसकी छठवीं किस्त के तहत 2,000 रुपये किसानो के खाते में सीधे ट्रांसफर किए हैं।
नीति आयोग ने गन्ने की कीमतों को चीनी के बाजार मूल्य से जोड़ने की सिफारिश
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास इन दस्तावेजों का होना जरूरी है।
- आपके पास खेती की जमीन के कागज होने चाहिए।
- इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।
पहला स्टेप
अब पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुल जाएगा।
दूसरा स्टेप
नये पेज पर अपना आधार नंबर लिखे जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
तीसरा स्टेप
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूरी जानकारी देनी होती है। जैसेकि आप किस राज्य से हैं, कौनसा जिला है, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा किसानों को अपना नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, उसका IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आपको अपने खेत की जानकारी देनी होगी।
भूकंप के तेज झटकों से हिला झारखंड, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता मापी गई
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था। इस स्कीम के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है। पहली किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।