Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रैक्टर परेड के लिए किसान भारी संख्या में दिल्ली की ओर बढ़े

tractor rally

tractor rally

जींद। गणतंत्र दिवस पर किसान मोर्चा की ओर से दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड के ऐलान के बाद उचाना क्षेत्र से काफी संख्या में ट्रैक्टरों के काफिले के साथ किसान दिल्ली बॉर्डर की ओर रवाना हो रहे है। हाइवे पर हर दस सेकेंड में दिल्ली की तरफ तिरंगा, भाकियू का झंडा लगे ट्रैक्टर-ट्राली जाते दिखाई दे रहे है। उचाना के पुलिस थाना से आगे लगाए गए भंडारे पर किसानों के काफिले रूक कर आगे जा रहे है तो खटकड़ टोल पर दिए जा रहे धरने भी कुछ देर दिल्ली जाने वाले क्षेत्र के किसानों के काफिले रूक कर जा रहे है।

अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने गुरुग्राम में किया क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन

करसिंधु गांव से किसानों ने 200 से अधिक ट्रैक्टर तो उचाना कलां से 21, सफा खेड़ी से एक दर्जन के करीब, दुर्जनपुर से 50 के करीब टै्रक्टर रवाना होने की जानकारी किसानों ने दी। किसान पूरी तैयारियों के साथ दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हो रहे है। गांव से महिलाए गीत गाकर किसानों को रवाना कर रही है। करसिंधु गांव में महिलाओं ने दिल्ली जा रहे किसानों को गीत गाकर रवाना किया। किसान अपने साथ सर्दी से बचने के लिए लकड़ के अलावा खाने, पीने का सामान भी लेकर जा रहे है। बारिश को देखते हुये ट्राली पर तिरपाल का इंतजाम करके जा रहे है। दिल्ली बॉर्डर पर जाने वालों में युवा किसान नजर आ रहे है।

Exit mobile version