प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) महासचिव आदित्य यादव ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिये बनाये गये कृषि कानून किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है।
श्री यादव ने यहां सोनू घाट चौराहे पर चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए जो तीन कानून बनाए गए हैं वह किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है अगर सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती है, तो उनकी पार्टी जल्द ही प्रदेश में जिला मुख्यालय कचहरी और कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्रॉपर्टी डीलर का सड़क पर मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस कानून के बन जाने से किसान आत्महत्या करने के कगार पर पहुंच गये हैं। इस कानून से किसान तो रेट तय नहीं करता है जबकि रेट तय करने का पूरा अधिकार सरकार को है।
उन्होंने कहा कि एमएसपी की बात की जाय तो, उससे केवल छह फीसदी किसान ही लाभान्वित होंगे। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द किसान कृषि बिल को वापस ले लेना चाहिए।