Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान संगठन मना रहे हैं ‘काला दिवस’, सरकार मांग पूरी करने को तैयार नहीं

काला दिवस Black Day

काला दिवस

 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के शनिवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस आंदोलनकारी किसान संगठन इस दिन को ‘काला दिवस’ के रूप में मना रहा है।

इस बीच आंदोलनकारी किसानों ने आज पांच घंटों के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध कर दिया है। एक्सप्रेसवे आज 11 बजे से लेकर चार बजे तक अवरुद्ध रहेगा।

पश्चिम बंगाल : दक्षिण 24 परगना जिले में बम विस्फोट, छह भाजपा कार्यकर्ता घायल

संयुक्त किसान मोर्चा (एसएमपी) ने किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर छह मार्च (शनिवार) को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने और कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे को पांच घंटों के लिए अवरुद्ध करने की शुक्रवार को घोषणा कर दी थी।

किसान संगठनों और सरकार के बीच 11 वें दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है, लेकिन दोनों के बीच अभी तक सहमति नहीं बनी है। किसान नेता कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं जबकि सरकार इस मांग को पूरी करने के लिए तैयार नहीं है।

किसानों का आंदोलन 26 नवंबर को शुरू हुआ था। हजारों की संख्या में विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली से लगी सीमाओं के आसपास आंदोलन कर रहे हैं।

Exit mobile version