Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान की हार्ट अटैक से मौत, आंदोलन के दौरान तबीयत बिगड़ी

Farmers Protest

Farmers Protest

नई दिल्ली। दिल्ली कूच के लिए अब किसान अब भी हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर (Shambu Border) पर डटे हुए हैं। अब रविवार तक किसान दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ेंगे। इसी बीच आंदोलन (Farmers Protest) में हिस्सा लेने पहुंचे एक किसान की मौत की खबर है।

जानकारी के मुताबिक, 65 साल के किसान ज्ञान सिंह (Gyan Singh) को हार्ट अटैक आया और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई है। वह किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां पर अंबाला मे शंभू बॉर्डर पर वह धरना दे रहे थे। मृतक गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे।

Farmers Protest: राहुल गांधी ने घायल किसान से की बात, मोदी सरकार को बताया तानाशाह

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम ज्ञान सिंह के सीने में तेज़ दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

फिलहाल, शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को शंभू बॉर्डर लाया जाएगा और किसान उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

Exit mobile version