Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों का विरोध; तैनात हैं पुलिसकर्मी

हाल ही में कृषि विधेयक के खिलाफ किसान बड़ी तेज़ी से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों को आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से कहा है कि यह विधेयक किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएंगे और एमएसपी की व्यवस्था पहले की तरह बनी रहेगी। इस मुद्दे को जारी काखते हुए कई किसान संगठनों ने आज राष्ट्रव्यापी भारत बंद बुलाया है। देशव्यापी भारत बंद का आवाहन करते हुए उन्होने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, अखिल भारतीय किसान महासंघ और भारतीय किसान यूनियन का आवाहन दिया है। इसके बावजूद किसान संगठनों का कहना है कि यह विधेयक कॉरोपोरेट्स को फायदा पहुंचाने वाले हैं। इसी के चलते देशभर में बंद बुलाया गया है। इस विरोध के कारड़ पंजाब-हरियाणा और बिहार में सड़क मार्ग प्रभावित हो गया है। इस सिलसले को आगे बढाते हुए किसान कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। इससे कई मुश्किले सामने आरही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तो उनका कहना है कि किसानों से एमएसपी छीन ली जाएगी। उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का सेवक बनने पर मजबूर किया जाएगा। उनके इस व्यवहार से उनको न दाम मिलेगा, न सम्मान। जिसके चलते किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा। भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है। और हम इस तरह का अन्याय बिकुल नहीं होने देंगे।

जहां बात करे तो राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘सरकार ने हमारे ‘अन्नदात’ को ‘फंड दाता’ के माध्यम से कठपुतली बना दिया है। किसानों कि तरफ से बोलते हुए उंकोने ने कहा कि कृषि विधेयक विरोधी हैं और उन्होंने उन्हें उदास कर दिया है। सूत्रों के मुताबित सरकार ने कहा था कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये विधेयक उन्हें गरीब बना देंगे। कृषि क्षेत्र को अपना निजी मामला बना लिया गया है।’

तेजस्वी यादव ने चलाया ट्रैक्टर
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। वे संसद द्वारा पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद में हिस्सा ले रहे हैं।

वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने विधेयक के खिलाफ की भैंस की सवारी
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में कृषि विधेयकों के खिलाफ भैंस की सवारी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
 यहा सभी जो इसके खिलाफ है वो किसी न किसी रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं।

बिहार में किसानों का प्रदर्शन सुबह से ही शुरू हो गया। उन्होने गांधी सेतु के पास एनएच-19 पर भारी जाम लगड़िया है।
हाजीपुर में बंद का खासा असर दिखाई दे रहा है। सड़कों पर टायर जलाकर बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। प्रदर्शनकारियों ने गांधी सेतु के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जाम लगाया और आगजनी की। कृषि विधेयकों के विरोध में बैनर पोस्टर के साथ नारेबाजी की। उनकी इन हरकतों से भारी नुसान होता नज़र आ रहा है। गाड़ियों की रफ्तार थम गई और राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया।

वहीं कर्नाटक-तमिलनाडु राजमार्ग पर भी किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
कर्नाटक राज्य किसान संघ के सदस्य संसद में पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ कर्नाटक-तमिलनाडु राजमार्ग पर बोम्मनहल्ली के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कानून और व्यवस्था बनाए रखने और कोविड-19 के सुरक्षा मानदंडों का पालन सुनिश्चित करवाने लिए क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

किसान यूनियन ने अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को किया ब्लॉक
पंजाब में भारतीय किसान यूनियन और रिवॉल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी ऑफ इंडिया के नेतृत्व में, किसानों ने कृषि विधेयकों के विरोध में जालंधर में फिल्लौर के पास अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया है। लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा के आसपास पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है। लाडोवाल के एसएचओ ने कहा, ‘सभी तैयारियां कर ली गई हैं। किसान नेताओं ने हमें आश्वासन दिया है कि विरोध शांतिपूर्ण होगा।’
 

और तो और अमृतसर में भी भारी पुलिसकर्मियों की तैनाती
संसद के दोनों सदनों से पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है। इसके मद्देनजर अमृतसर शहर में भारी पुलिकर्मियों की तैनाती की गई है। एसीपी ने कहा, ‘पूरे शहर में हर चौराहे और लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।’ कृषि विधेयक के खिलाफ देशभर में सड़क पर किसान, राहुल-प्रियंका ने सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे कानून और व्यवस्था को बनाए रखें और कृषि विधेयकों के खिलाफ भारत बंद के दौरान कोविड-19 से जुड़े सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। आशा जताते हुए कहा है कि विरोध शांति पूर्वक करे और खुद कि सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए करें।

Exit mobile version