नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर मौजूद सभी नेताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। 14 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। किसान नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। साथ ही आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
We will block Delhi-Jaipur highway by 12th December: Farmer leaders at Singhu (Delhi-Haryana border)#FarmLaws https://t.co/YvWMeVdxW5
— ANI (@ANI) December 9, 2020
किसान नेताओं ने कहा कि जियो के जितने में प्रोडक्ट्स और मॉल हैं, उनका बहिष्कार करेंगे। पूरे देश में 14 दिसंबर को धरना देंगे। जयपुर और दिल्ली हाईवे को 12 तारीख को आडानी और अंबानी के टोल प्लाजा रोक देंगे। । बीजेपी के नेताओं का घेराव करेंगे। 14 दिसंबर के बाद से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा, जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते ।बीजेपी के मंत्रियों का घेराव होगा। एक के बाद एक देश की सड़कें जाम की जाएंगी।
राष्ट्रपति भवन पहुंचे राहुल गांधी व अन्य विपक्षी नेता, किसान आंदोलन पर होगी बात