Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विज्ञान भवन में सरकार के खाने को किसानों ने कहा न, जानें क्या है वजह?

किसानों ने नहीं खाया सरकार का खाना Farmers did not eat government food

किसानों ने नहीं खाया सरकार का खाना

नई दिल्ली। किसानों ने सरकार का खाना खाने से इनकार कर दिया। वह सरकार द्वारा मीटिंग के दौरान दी गई चाय और नाश्ते को खाने मना करके खुद साथ लाए लंगर के खाने का सेवन किया है। माना जा रहा है किसान यह सब सांकेतिक विरोध के लिए कर रहे हैं।

सुखबीर बादल बोले- किसानों को एंटी नेशनल कहने वाले खुद देशद्रोही

उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार से कृषि कानूनों पर कोई समझौता नहीं होता, वे सरकार की दी हुई किसी चीज का इस्तेमाल नहीं करेंगे। किसान नेताओं ने अपने भोजन का प्रबंध स्वयं किया और उनके लिए एक नजदीकी गुरुद्वारे से भोजन लाया गया। इसके लिए शाम तीन बजे एक एंबुलेंस के जरिये खाने-पीने का सभी सामान वार्ता स्थल विज्ञान भवन तक लाया गया।

किसान नेता प्रतिभा शिंदे ने बताया कि यह केवल एक संकेत है कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो उसका दिया हुआ कुछ भी हमें स्वीकार नहीं होगा। सरकार को हर हाल में हमारी मांगें स्वीकार करनी पड़ेगी क्योंकि ये केवल हमारा विषय नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के किसानों और उनकी आने वाली पीढ़ियों का प्रश्न है।

Nike के विज्ञापन से भड़के जापान के लोग, कंपनी के बायकॉट की चली मुहिम

चौथे दौर की वार्ता के दिन गुरुवार को सरकार और किसानों के बीच वार्ता जारी है। किसान सभी तीन कानूनों को सिरे से वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार कानून में कुछ संशोधन के लिए तैयार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार और किसानों में अब तक सहमति बनने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है। अगर सहमति नहीं बनती है तो किसान दिल्ली को चारों तरफ से घेरने और आंदोलन तेज करने की रणनीति पर काम करेंगे।

 

Exit mobile version