उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशाम्बी में एक समीक्षा बैठक में प्रदेश स्तर के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीद के संबंध में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये एवं घटतौली की शिकायत न आने पाये, शिकायत पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीद के सम्बन्ध में दूरभाष नंबर जारी करें जिससे आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।
सपा सरकार ने रोक दी थी एससीएसटी छात्रों की स्कॉलरशिप : योगी
हाईब्रिड धान खरीद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी क्रय केन्द्रों सहित अन्य स्थानों पर अंकित कराई जाए तथा विभिन्न माध्यमों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। कृषक दुर्घटना के लाभार्थियों को शीघ्र सहायता राशि दी जाए।