उत्तर प्रदेश के बाघपट जिले के चौगामा क्षेत्र के दाहा गांव निवासी एक किसान ने कृषि कानूनों को लेकर भाजपा नेताओं के नाम अपने खून से खुला पत्र लिखा।
कहा कि तीन माह से दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे 250 किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार कृषि कानून वापस नहीं ले रही है।
दाहा गांव निवासी किसान पप्पन राणा ने रविवार को अपने आवास पर अपने खून से एक खुला पत्र भाजपा वरिष्ठ किसान नेताओं के नाम लिखा। जिसमे लिखा कि दिल्ली बार्डर पर कृषि कानूनों की वापस की मांग को लेकर किसानों का तीन माह से धरना चल रहा है। जहां 250 किसानों की मौत हो चुकी है।
आदिवासियों-वनवासियों के विकास के बिना तरक्की नहीं कर सकता देश : राष्ट्रपति
ऐसे में भाजपा के नेता सरकार छोड़कर किसानों के साथ आ जाये। किसान संकट में है। ऐसे में इतिहास में आपका नाम कहां होगा। इस पर विचार करें तथा कृषि बिलों का विरोध करते हुए सत्ता का त्याग कर किसानों के साथ आ जाओ।
यह खुला पत्र भाजपा नेताओं, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सभी के लिए है। यह एक किसान का बेटा आपसे निवेदन कर रहा है।