Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान के बेटे ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व भाजपा नेताओं के नाम खून से लिखा पत्र

Farmer's son wrote a letter with blood

भाजपा नेताओं के नाम खून से लिखा खत

उत्तर प्रदेश के बाघपट जिले के चौगामा क्षेत्र के दाहा गांव निवासी एक किसान ने कृषि कानूनों को लेकर भाजपा नेताओं के नाम अपने खून से खुला पत्र लिखा।

कहा कि तीन माह से दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे 250 किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार कृषि कानून वापस नहीं ले रही है।

दाहा गांव निवासी किसान पप्पन राणा ने रविवार को अपने आवास पर अपने खून से एक खुला पत्र भाजपा वरिष्ठ किसान नेताओं के नाम लिखा। जिसमे लिखा कि दिल्ली बार्डर पर कृषि कानूनों की वापस की मांग को लेकर किसानों का तीन माह से धरना चल रहा है। जहां 250 किसानों की मौत हो चुकी है।

आदिवासियों-वनवासियों के विकास के बिना तरक्की नहीं कर सकता देश : राष्ट्रपति

ऐसे में भाजपा के नेता सरकार छोड़कर किसानों के साथ आ जाये। किसान संकट में है। ऐसे में इतिहास में आपका नाम कहां होगा। इस पर विचार करें तथा कृषि बिलों का विरोध करते हुए सत्ता का त्याग कर किसानों के साथ आ जाओ।

यह खुला पत्र भाजपा नेताओं, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सभी के लिए है। यह एक किसान का बेटा आपसे निवेदन कर रहा है।

Exit mobile version