Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों को पूर्ण संतुष्ट किया जायेगा : सूर्य शाही

लखनऊ। कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Shahi) ने मंगलवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा जनता की सरकार बनी है। किसानों (Farmers) के हित में पिछली सरकार में भी बहुत सारे कार्यों को किया गया है। इस बार भी किसानों को पूर्ण संतुष्ट किया जायेगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर आगामी कार्यों की योजना की जायेगी। पिछली योजनाओं में किसानों के हित का पूरा ध्यान रखा गया था और ऐसी योजनाओं को आगे भी बढ़ाया जायेगा। केन्द्रीय योजनाओं का सही प्रकार से क्रियान्वयन कराया जायेगा।

सूर्य प्रताप शाही योगी 2.0 कैबिनेट में शामिल, यूपी सरकार में चौथी बार बने मंत्री

देवरिया जनपद से आने वाले सूर्य प्रताप शाही पिछली सरकार में भी कृषि मंत्री रहे हैं। मंगलवार को पुन: कृषि मंत्री बनने के बाद सूर्य प्रताप शाही ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।

Exit mobile version