Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अटल जयंती पर किसानों के खाते में आएंगे इतने लाख रुपए, मिलेगा ये बोनस

Atal Bihari Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई गारंटियों को पूरा करने का प्रयास हो रहा है। इसके तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन पर एक और गारंटी के तहत किसानों को दो साल के बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति और किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की 3100 रुपए में खरीदी के वादे को तेजी से अमल किया है। इसके बाद अब राज्य के 18 लाख से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

अटल बिहारी वाजपयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के अवसर पर राज्य के किसानों को खरीफ मार्केटिंग ईयर 2014-15 और वर्ष 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह कदम किसानों को सुधारित मौसम में उचित मायने में मदद करेगा और उन्हें सुरक्षित माहौल में अधिक आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।

खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, दीवार पर लिखे भारत विरोधी नारे

राज्य के किसानों को दो वर्षों के बकाया भुगतान का वादा सरकार ने किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री साय के निर्देश के अनुसार, कृषि विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कृषि विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत किसानों को उन दोनों वर्षों में प्राप्त किए गए धान के उपार्जित मूल्य पर प्रति क्विंटल 300 रुपये की दर पर बोनस (धान उपार्जन प्रोत्साहन योजना) का भुगतान किया जाएगा। इस बोनस राशि के भुगतान का कार्यक्रम 25 दिसंबर को राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर पर शुरू किया जाएगा।

Exit mobile version