Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों को नहीं होगी फसलों की सिंचाई में समस्या : स्वतंत्र देव

मीरजापुर। एक माह के भीतर सभी नहरों की सिल्ट सफाई एवं तटबंध मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा एवं किसानों को फसल सिंचाई में कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। यह बातें उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra dev) ने अपने पैतृक गांव ओड़ी में रविवार को कही।

इससे पूर्व बहुआर गांव में बीआरसी केंद्र में आवागमन के लिए ग्राम निधी से बनाए गए इंटरलाकिंग मार्ग का लोकार्पण फीता काटकर विधिवत रूप से किया। उसके बाद बहुआर गांव में हर घर नल योजना के तहत बनाये जा रहे पानी टंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने 22 दिसंबर तक हर हाल में कार्य पूरा किए जाने को निर्देशित किया।

तत्पश्चात बहुआर गांव में गड़ई नदी पर सिंचाई के लिए बनाए गए रेगुलेटर को देखा और मातहत अधिकारियों से उसके बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने रेगुलेटर का गेट जर्जर हो जाने एवं पानी बहकर बर्बाद होने की शिकायत किया। जिस पर उन्होंने मातहत अधिकारियों को ग्रामीणों की बात सुनकर समस्या निवारण किए जाने एवं टेल तक पानी पहुंचाए जाने को निर्देशित किया।

योगी सरकार एक लाख किसानों को देगी सोलर पंप का तोहफा

पैतृक गांव पहुंचने पर अपनी मां का कुशलक्षेम पूछकर आशीर्वाद लिया और तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य को देखा।

भाकियू ने सौंपा मांगपत्र

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने कैबिनेट मंत्री को पत्रक सौंपकर जरगो जलाशय से बाण सागर का पानी गड़ई प्रणाली अहरौरा बांध में पहुंचाने, करजी गांव के पास बिक्सी माइनर में चिलबिला नाले के ऊपर बने जर्जर चरनी के स्थान पर नई चरनी बनवाए जाने एवं सिकरा, बिक्सी एवं भदावल माइनर की लाइनिंग किए जाने की मांग की।

विधायक अनुराग सिंह का मनाया जन्मदिन

ब्लाक मुख्यालय पर केक काटकर स्वतंत्रदेव सिंह ने चुनार विधायक अनुराग सिंह का जन्म मनाया एवं उन्हें बधाई दी। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, श्रीपति सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू, मंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान,अमित पटेल, त्रिलोकी पटेल,नवीन पांडेय आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version