Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संसद का घेराव करने के लिए आज जंतर-मंतर पहुंचेंगे किसान, शांतिपूर्ण प्रदर्शन की मिली इजाज़त

नई दिल्ली. संसद भवन का घेराव करने की ज़िद पर अड़े किसान आखिरकार आज दिल्ली में प्रवेश करेंगे. हालांकि इन्हें संसद तक पहुंचने की इजाज़त नहीं होगी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुल 200 किसानों को दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाज़त दी गई है.

किसान 5-5 के ग्रुप में होंगे और हर एक किसान के पास आधार कार्ड और किसान मोर्चा द्वारा जारी किया गया कार्ड होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 5 बसों में 200 किसानों को दिल्ली लाए जाने की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक सुबह 11:30 बजे ये लोग दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे. इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.

सिद्धू के ‘शक्ति प्रदर्शन’ में शामिल विधायक CID की रडार पर, इन मामलों में है आरोपी

बता दें कि इससे पहले किसान संसद घेराव की जिद पर अड़े थे. जिसे देखते हुए दिल्ली के तीनों बॉर्डर के पास दिल्ली पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के तीनों बॉर्डर के अलावा आईटीओ, लाल किला,सहित अन्य इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और यहां 6 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. ग़ाज़ीपुर बॉर्डर के आसपास के थानों के पुलिसकर्मियों के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की भी यहां तैनात किया गया है ताकि किसान गाजीपुर बॉर्डर को पार कर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें.

Exit mobile version