Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…., वैष्णो माता की भक्ति में रमे फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah

Farooq Abdullah

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) एक बार फिर सुर्खियों में है। जिसकी वजह उनका तेजी से वायरल होता एक वीडियो है। इस वीडियो में फारूक अब्दुल्ला मशहूर भजन ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’ की पंक्ति गाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कटरा ने गुरुवार को कटरा के रियासी जिले का दौरा किया। इस दौरान पूर्व सीएम माता वैष्णो देवी यात्रा के बेस कैंप में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।

वहीं, जब सिंगर ने फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को माइक सौंपा तो उन्होंने ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया-मैं आया शेरावालिये’ के बोल पर भजन गाया।फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह माता वैष्णो देवी की भक्ति में रंगे मग्न नजर आए। उन्होंने लाल रंग की चुनरी ओढ़ रखी थी।

फारूक अब्दुल्ला ने कटरा के लोगों का समर्थन किया है, जो केबलकार परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता कहा, “जो लोग मंदिर के संचालन का प्रबंधन कर रहे हैं, उन्हें ऐसे कदमों से बचना चाहिए जो स्थानीय जनता को नुकसान पहुंचाते हों या उनके लिए समस्याएं उत्पन्न करते हों।”

उन्होंने केबलकार परियोजना की आलोचना की और कहा कि इसे शहर की भलाई को ध्यान में रखे बिना शुरू किया गया था।

Exit mobile version