Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फारुख अब्दुल्ला का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, उमर के साथ होम आइसोलेशन बढ़ा

Umar Abdullah

Umar Abdullah

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने अपना होम आइसोलेशन बढ़ा लिया है। दोनों अगले सोमवार को खुद की दोबारा कोरोना जांच कराने के बाद आइसोलेशन को लेकर फैसला लेंगे।

उमर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”पिछले सप्ताह हमारे संपर्क में आया एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया था, घर के स्टाफ सदस्यों की जांच कराई गई है जिसमें एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है। हम अपने सेल्फ आइसोलेशन की अवधि एक और सप्ताह के लिए बढ़ा रहे हैं। आने वाले सोमवार को कोरोना की जांच कराने के बाद इस संबंध में अगला फैसला लेंगे।”

बिकरू कांड: नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, SIT ने की थी सिफ़ारिश

इससे पहले 17 नवंबर को उमर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मेरे पिता और मैं एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित रिश्तेदार के घर पर रहा था। ऐसे में चिकित्सीय सलाह के आधार पर कोरोना संक्रमण की जांच से पहले एहतियातन हफ्तेभर के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगे।

Exit mobile version