Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्रुखाबाद : शव प्रवाह करते दौरान नाव पलटी, दो सगे भाई डूबे

नाव पलटी

नाव पलटी

फर्रूखाबाद जिले के मऊदरवाजा क्षेत्र में आज युवती का शव गंगा में जलप्रवाह करते समय अचानक नाव पलट गई,जिससे उसपर सवार दो सगे भाई डूब गए जबकि पांच लोगों को मल्लाहों एवं ग्रामीणों ने बचा लिया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला हंसी में रामनिवास की 18 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। लक्ष्मी की शव यात्रा समीपवर्ती ग्राम कुबेरपुर घाट पंखिया की मढ़ैया के लिये गंगा तट पर पहुंची। उसके बाद परिवारीजनों एवं अन्य सात लोग उसके शव को नाव में रखकर गंगा में जलप्रवाह करने के लिए जब बीच धार में गये तभी अचानक नाव पलट गयी।

बिजनौर : अवैध रूप से पटाखे बना रहे दो भाई गिरफ्तार, 20 किलो विस्फोटक बरामद

उन्होंने बताया कि इस हादसे में नगला हंसी निवासी 28 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह उर्फ बृजेन्द्र सिंह और उसका बड़ा भाई हरेन्द्र सिंह (30 )गंगा के तेज बहाव में डूब गए । वह मौजूद लोगों एवं मल्लाहों ने पांच लोगों को डूबने से बचा लिया।

उन्होंने बताया कि ग्राम कुबेरपुर घाट पंखिया की मढ़ैया समीपवर्ती गंगा धारा में पिछले तीन दिनों से मगरमच्छ का ग्रामीणों पर हमला होने के बाद गोताखोर गंगा में घुसकर डूबे युवकों के शव खोजने का साहस नहीं जुटा सके। पुलिस ने गोताखोर और मल्लाहों की मदद से दोनों युवकों के शव जाल डाल-डालकर तलाश कर रहे हैं ।  समाचार लिखे जाने तक उनकी तलाश जारी है।

 

Exit mobile version