उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में नवाबगंज पुलिस एवं एसओजी पुलिस ने आरटीओ बनकर मोटरसाइकिल आदि लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये दो बाल अपराधियों समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली के सिवान नगर पूर्वी क्रासिंग निवासी आसिफ अपने दोस्त फर्रूखाबाद के कस्बा कमालगंज निवासी सलीम के साथ 17 अक्टूबर को अपने भाई की बाइक से शमसाबाद जा रहा था।
मोटरसाइकिल सवार मोहम्मदाबाद कोतवाली चौराहा से नवाबगंज क्षेत्र में सिरोली के जादौन इण्टर कॉलेज के पास पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार तीन युवक खुद को आरटीओ आफीसर बताकर चेकिंग के नाम पर मोबाइल, पर्स और मोटरसाइकिल लेकर यह कहते हुये चले गये कि थाने आ जाओ वहीं हम मिलेंगे ।
देवरिया : विधानसभा उपचुनाव में चार ब्राह्मण प्रत्याशी, रोचक बना जंग का मैदान
उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के निर्देशन में पुलिस की टीम गठित की गई। इसी क्रम में नवाबगंज, मोहम्मदाबाद एवं एसओजी की टीम ने सूचना पर बुधवार देर रात नवाबगंज क्षेत्र के ममरेजपुर चौराहे से फर्जी आरटीओ बनकर मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह के शातिर अपराधी इटावा के फ्रेण्डस कालोनी के मोहल्ला शिवपुरीशाला निवासी सुमित कुमार तथा उसके 16 व 17 साल के दो किशोर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल बरामद कर लिए। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
श्री मिश्र ने घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की।