उत्तर प्रदेश की फर्रूखाबाद शहर कोतवाली पुलिस ने वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीशचंद्र गुप्ता हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए उसके सगे भाई को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने शनिवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारायणदास निवासी वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यध्क्ष 60 वर्षीय सतीशचंद्र गुप्ता की 29 सितम्बर की हत्या कर शव को घर के बाहर फेंक दिया गया था।
प्रतापगढ़ : जमीन विवाद के चलते बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर कर की हत्या
इस हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने के लिये गठित पुलिस टीम ने सतीशचंद्र गुप्ता के सगे भाई सतेन्द्र उर्फ मुन्ना गुप्ता को भाई की हत्या के आरोप में बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दिया निर्देश: ‘न्यायालय एक रैंक एक पेंशन परिवर्तन की जांच नहीं कर सकते’
उन्होंने बताया कि हत्यारोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। उसकी निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट व खून से सनी शर्ट बरामद कर ली। उसे जेल भेज दिया गया है।