ट्रेंडिंग लाइफस्टाइल को भला कौन नहीं अपनाना चाहता है। सही भी है समय के साथ चलो तो सफ़र और मज़ेदार लगता है। अब आपको क्या पसंद है ये तो आप पर ही निर्भर करता है। लेकिन समय के साथ चलने में कोई बुराई भी नहीं है। तो यदि लाइफस्टाइल की बात हो ही रही है तो फिर फैशन को इससे दूर कैसे रखा जा सकता है।
तो चलिए इसी कड़ी में हम जुड़ते हैं ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ। ऑफ शोल्डर ड्रेसेस हर मौसम के मुताबिक पहनी जा सकती है। अधिकतर लड़कियां फॉर्मली ही इस तरह की ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं। इसमें आपका लुक बिलकुल अलग नज़र आता है। कॉलेज से लेकर फ्रेंड्स के साथ किसी आउटिंग में भी आप इसे पहन सकती हैं।
यही नहीं किसी पार्टी या फिर अपनी डेट पर भी आप इसे पहन सकती हैं। अरे! आप तो शर्मा गईं। चलिए कोई बात नहीं। एक बात ध्यान ज़रूर रखिये कि ऑफ शोल्डर ड्रेसेस को आप सही तरीके से पहनें।
बोल्ड और यूनिक लुक
जब आप ऑफ शोल्डर ड्रेस को पहनकर बाहर निकलती हैं तो फिर नज़रें आप पर ही होती हैं। इसे पहनने के लिए आपको थोड़ा कॉन्फिडेंस भी रखना पड़ता है। क्योंकि आपका लुक तभी मुक्कमल होगा जब ऑफ शोल्डर ड्रेस में आपका स्वैग नज़र आएगा। आपको बता दें कि ऑफ शोल्डर ड्रेस आपकी पर्सनालिटी को अलग ही रूप में डिफाइन करती है।
सही मैचिंग ज़रूरी
ऑफ शोल्डर ड्रेसेस तभी स्टाइलिश लगती हैं, जब आप इसे सिंपलिसिटी के साथ कैरी करें। इसका मतलब स्पष्ट है कि सही मैचिंग ही आपको परफेक्ट लुक देगी। यह ध्यान रखें कि आप किस ड्रेस के साथ उसे मैच कर रही हैं। गलत मैचिंग आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकती है।
फिटिंग
जब भी आपके मन में ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने का ख्याल आये इसकी फिटिंग का ज़रूर ध्यान रखें। यदि आपकी ड्रेस की फिटिंग अच्छी नहीं होगी तो वो आप पर अच्छी नहीं लगेगी। साथ ही इस तरह की ड्रेस कम्फ़र्टेबल भी नहीं होती है। इसका मतलब ये भी नहीं है कि ऑफ शोल्डर ड्रेस की फिटिंग बहुत तंग हो। इस ड्रेस की फिटिंग एकदम नपी-तुली होना चाहिए।
एक्सेसरीज़
यदि आप ऑफ शोल्डर ड्रेसेस के साथ सही एक्सेसरीज़ नहीं पहनेंगी तो सब गड़बड़ नज़र आएगा। इस तरह की ड्रेस में अगर आप वन पीस पहनें तो परफेक्ट ईयरिंग्स, क्लच, बैग्स और हील्स पहनें। इससे आपका लुक शानदार नज़र आएगा। इसके अलावा आप चाहें तो ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ अच्छा बेल्ट भी पहन सकती हैं।
ऑफ शोल्डर गाउन
कोई वेडिंग हो या नाईट पार्टी, आजकल ऑफ शोल्डर गाउन एक ट्रेंड बनता जा रहा है। एक बात नोट करने वाली है कि रेड कार्पेट पर भी ऑफ शोल्डर गाउन का जलवा दिखाई देता है। यही कारण है कि सेलिब्रिटीज़ से लेकर आम लड़कियों तक ऑफ शोल्डर गाउन का टशन नज़र आता है।