कम हाइट हर बार शर्मिंदा कर जाती है। भीड़ में छिप जाना, घर के कामों में दिक्कत का आना, कपड़ों के सही साइज़ का ना मिल पाना जैसी तमाम परेशानियां आती हैं। आप अपनी हाइट को अब नहीं बढ़ा सकती लेकिन खुद को लंबा और स्टाइलिश दिखाने के लिए ये आसान 5 तरीके (fashion tips) ज़रूर अपना सकती हैं। ये सभी तरीके बेहद ही आसान हैं और आप इन्हें अपनी रोज़ाना की लाइफस्टाइल में फॉलो कर सकती हैं।
वर्टिकल स्ट्राइप ड्रेसेस और बूट्स
जिन लड़कियों की हाइट कम होती है, उन्हें वर्टिकल स्ट्राइप वाली ड्रेसेज़, पैंट्स, जीन्स, स्लिट्स और स्कर्ट्स पहननी चाहिए। गर्मियों में इनके साथ ओपन वाले स्ट्रेट श्रग कैरी कर सकती हैं। पैरों को लंबा दिखाने के लिए हाई वेस्ट बॉटम्स पहनें। इन बॉटम्स को टेलर्ड क्रॉप टॉप या फॉर्मल शर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर आप फुल स्लीव वाली ड्रेस या अपर वेयर नहीं पहनना चाहती हैं तो शॉर्ट स्लीव या स्लीवलेस ड्रेस/ अपर वेयर भी पहन सकती हैं।
सॉलिड कलर्स
कपड़े चुनते वक्त इस बात का ध्यान रख कर आप पा सकती हैं लंबे होने का इल्यूज़न। प्रिंट्स और पैटर्न्स की जगह सॉलिड कलर्स चुनें। बॉटम्स के लिए ब्लैक, मरून, मरसाला जैसे डार्क और रिच ज्वेल टोन्स चुनें, इससे आपके पैर लंबे दिखेंगे। सॉलिड कलर्स आपके शरीर को एकसार दिखाते हैं, जिससे लंबे होने का एक इल्यूज़न मिलता है। वहीं अगर प्रिंट्स या पैटर्न्स होते हैं तो आपके लुक की सिमिट्री ब्रेक हो जाती है।
छोटा बैग और हाई वेस्टिड बॉटम
ओवरसाइज़ बैग्स छोटे कद की लड़कियों को और छोटा दिखाते हैं। क्योंकि इससे उनके शरीर पर वज़न पड़ता है जिससे कद कम दिखता है। इसीलिए हमेशा छोटे क्लच, पर्स या बैग कैरी करें। बेल्ट की ही तरह हाई वेस्टिड बॉटम्स भी आपके धड़ और टांगों को अच्छे से हाइलाइट कर पाते हैं। जो हिस्सा आपकी टी-शर्ट से छिप जाता है, वो उसे लंबा दिखाता है।