Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल द्रविड़ की देखरेख में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शुरू की बॉलिंग

Ishant sharma

ईशांत शर्मा

नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया में 17 दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस हासिल करने की कवायद में लगे अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बुधवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी अभ्यास करते देखे गए।

ईशांत इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ शुरुआती मैच खेल कर चोटिल हो गये थे। उनके पेट के बाएं तरफ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की बढ़ी संभावना

ईशांत इसके बाद एनसीए में निदेशक राहुल द्रविड़ और मुख्य फिजियो आशीष कौशिक की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें 32 साल का यह तेज गेंदबाज अपने पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी कर रहा है।

इस मौके पर द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी भी वहां मौजूद थे। पारस म्हाब्रे और मंसूर खान जैसे एनसीए कोचिंग दल के सदस्यों की देखरेख में वह मुख्य रूप से एक स्टंप पर गेंदबाजी कर रहे थे।

Exit mobile version