अबु धाबी| मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल 13 के पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक का कहना है कि टीम को हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मुंबई ने केकेआर को 196 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी थी औ मुंबई ने यह मुकाबला 49 रनों से जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने 1 ही ओवर में दो धांसू बैट्समैन को किया आउट
कार्तिक ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी सहित सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। ईमानदारी से कहूं तो यह हमारा दिन नहीं था। मैं इसका ज्यादा विश्लेषण नहीं करूंगा लेकिन खिलाड़ियों को समझ आएगा कि उन्हें कहां बेहतर प्रदर्शन करना है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस के जमकर रन लुटाए जाने पर भी दिनेश कार्तिक ने बयान दिया है।
मुंबई इंडियंस की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने हासिल किया खास मुकाम
दिनेश कार्तिक ने कहा कि महज एक खराब प्रदर्शन के बाद उनके मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस की आलोचना किया जाना ‘अनुचित’ है क्योंकि वह अपना पृथकवास पूरा करने के बाद सीधा ही खेले थे। सभी की निगाहें कमिंस पर लगी थीं जो विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा राशि में खरीदे गए थे लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी और तीन ओवर में 49 रन जुटा लिए। इससे केकेआर को बुधवार को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा।