नई दिल्ली| आईपीएल 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने पिछले कुछ मैचों में जबर्दस्त क्रिकेट खेली है। टीम ने अपने आखिरी चार मैचों में लगातार जीत दर्ज की है और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी मुंबई और दिल्ली जैसी टीम को हार का स्वाद चखाया है।
पंजाब के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, टीम ने अपने शुरुआती 7 मैचों में से 6 में हार का सामना किया था, जिसके बाद यह लग रहा था कि केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम हो सकती है, लेकिन पंजाब की टीम ने पिछले मैचों में जिस तरह से वापसी की है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
सचिन ने कहा- इस खिलाड़ी के आने से पलटी है किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत
टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया कि मुंबई के खिलाफ मिली सुपर ओवर में जीत के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट चटकाने वाले अर्शदीप ने कहा, ‘हम अभी बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं और एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। सुपर ओवर में मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। हमें विश्वास है कि टीम के लिए जो भी जरूरी है हम वह करने में सक्षम हैं। हमने केवल अपनी रणनीति के हिसाब से खेल दिखाया है और इसका हमें फायदा मिला।’