Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

Tractor-Bus Collision

Road Accident

लखनऊ। नगराम इलाके में मंगलवार सुबह दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि बाराबंकी के लोनी कटरा निवासी 28 वर्षीय अभिषेक सिंह उर्फ अर्पित सिंह मंगलवार सुबह मोटरसाइकिल से बाराबंकी जा रहे थे। इसी दौरान आदमपुर जनोवी पुल के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक चालक छिटककर दूर जा गिरे।

राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत चार गिरफ्तार

हादसे में अर्पिंत गंभीर रूप से घायल होकर लहुलूहान हो गया। तमाशबीन बने लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल ले गए। जहां घायल की सांसें थम गईं। मृतक के भाई शारदा प्रताप ने दोषी चालक रूकनापुर लोनीकटरा बराबंकी निवासी अमरेश सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूटने पर आर्पित घर पर ही रहता था। मृतक अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गया है।

Exit mobile version