जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी की कल देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार सिंह पत्नी सहित एक वाहन से जैसलमेर से फतेहगढ़ जा रहे थे कि रात करीब 11 बजे बाड़मेर मार्ग पर कोतवाली थाना क्षेत्र में चौखी ढाणी होटल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनका वाहन टकरा गया। इससे अंशुल कुमार सिंह, उनकी पत्नी और चालक घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि घायलों को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अंशुल कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी और चालक को जोधपुर भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों में बुखार नहीं प्रमुख लक्षण
श्री सिंह ने 15 जुलाई को फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी का प्रभार संभाला था।