श्रीनगर : जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा शहला राशिद पर उनके पिता ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। पिता ने चिट्ठी लिखकर अपनी बेटी शहला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शहला के पिता अब्दुल राशिद ने कहा है कि उनकी बेटी ने जुहूर बटाली और रशीद से 3 करोड़ रुपए लिए थे। उन्होंने अपनी जान का खतरे की बात कहते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि, शहला ने पिता के सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने अब्दुल रशीद पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।
वरिष्ठ खण्ड अभियंता रेलपथ फैजाबाद के लिपिक की तानाशाही से ट्रैकमेंटेनर परेशान
अब्दुल राशिद का कहना है कि शहला ने साल 2017 से पहले जो कुछ किया, मुझे उस पर गर्व था। वह दिल्ली में माने हुए संगठन सीपीआईएम में थी। शहला के 2017 में कश्मीर की सियासत में आने को लेकर हमारे मतभेद हुए। शहला ने अपनी विचारधारा में क्यों यू-टर्न लिया, इसका पता चलना चाहिए। मैंने विरोध किया, तो मेरे ऊपर घरेलू हिंसा का केस किया गया। शहला इस पर बोली कि मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है। आरोप मेरे पिता के ऊपर हैं। उनके ऊपर घरेलू हिंसा का केस है। कोर्ट ने आदेश दिया हुआ है कि उनको घर नहीं आने दिया जाए। उनके खिलाफ ट्रायल ने वॉरंट जारी किया है सुनवाई में हाजिर न होने पर। इनको पहले ही मोहल्लेवालों ने घर से निकाल दिया था, क्योंकि इन्होंने मेरी मां के साथ हिंसा की थी और हमारे साथ गाली-गलौच की थी। ये बचपन से अब तक हमारे साथ मारपीट करते रहे हैं। इन्होंने रात को तीन बजे हमको घर से निकाला। इनको आज तक यह नहीं पता कि हम किस क्लास में पढ़ते हैं, हमारी मां हमारी फीस कैसे भरती थी।