Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिता ने लगाया बेटे-बहू पर धर्म परिवर्तन का आरोप, इलाके में फैला तनाव

धर्म परिवर्तन

धर्म परिवर्तन

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिता ने अपने बेटे और बहू पर हिंदू धर्म त्याग कर इस्लाम मजहब अपनाने का आरोप लगाया। पिता ने कहा कि उसके बेटे और बहू अब हिंदू धर्म के अनुसार नहीं बल्कि इस्लाम के अनुसार इबादत करते हैं।

इस सूचना पर जमाम हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गये और कल शुक्रवार को इलाके में तनाव फैल गया। मामला कोतवाली इलाके के मंझवा भुलौरा गांव का है । तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। भुलौरा निवासी पतिराम ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसका पुत्र सुभाष, पोता दीपक और बहू मीरा ने धर्मांतरण कर लिया है। यह लोग मुस्लिम धर्मो का क्रिया कलाप कर रहे हैं। यह तीनों एक मजार पर जाते थे जहाँ का बाबा सभी को मुस्लिम बनने के लिये उकसाता और फुसलाता था।

यूपी उपचुनाव : बीजेपी को​ मिल सकती है 5-6 सीटें, सपा को एक मिलने का अनुमान

इस मामले में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने कहा है कि धर्म परिवर्तन का मामला जांच में गलत पाया गया है। सभी लोग पहले से हिंदू हैं और घर में मूर्ति रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाप, बेटे में बनती नहीं है। दोनों की लड़ाई के कारण ही ऐसा आरोप लगाया गया है।

इन सब के बीच मीरा , सुभाष, दीपक ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि धर्म परिवर्तन की बात गलत है। दूसरी ओर कुछ धार्मिक जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने गांव में उनके घर पहुंच सभी को मंडप पर बैठा करके हवन पूजन करा कर उनका शुद्धिकरण करा दिया। गांव में फिलहाल शांति है।

Exit mobile version