जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत नगर के रोडवेज के पास बस की चपेट (Collision) में आने से पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पुत्र की भी मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
थाना क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत कोपा गांव निवासी 60 वर्षीय बांके लाल चौहान पुत्र रामपलट अपने 32 वर्षीय पुत्र पवन चौहान के साथ बुधवार दोपहर बेटे के साले की शादी में शामिल होने हेतु आजमगढ़ जनपद के पलिया गांव जा रहे थे कि नगर में स्थित रोडवेज के समीप सुल्तानपुर डिपो बस की चपेट में आ गये जिसमें बांकेलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान पुत्र के भी प्राण पखेरु उड़ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
उधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच हुआ है। शादी के माहौल में पिता पुत्र की मौत से परिजन समेत सगे संबंधी मर्माहत हैं। वहीं पवन के ससुराल में शादी की खुशी मातम में बदल गयी।