Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिता पुत्र की करंट लगने से मौत

Electrocution

Two people died due to electrocution from high tension wire

पीलीभीत। जिले के न्यूरिया क्षेत्र में गुरुवार को करंट (Electrocution) लगने से पिता व पुत्र की मौत हो गई जबकि मृतक की 14 वर्षीय बेटी झुलस कर घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गांव धनकुना में उमाकांत मिश्रा के घर में नहाने के लिए मोटर खोलने उनकी 14 वर्षीय पुत्री सृष्टि गई कि वह करंट की चपेट में आ गयी। उसे बचाने को उमाकांत (38) का पुत्र विशाल मिश्रा (17) वहां पहुंच गया। इस बीच वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनो बच्चों को करेंट (Electrocution) की चपेट में आया देख पिता उमाकांत भी दौड़ पड़े और वह भी विद्दुत करेंट की चपेट में आ गए।

अचानक हुए इस बड़े हादसे से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घरवालों व पड़ोसियों ने किसी तरह बिजली की लाइन काटी। इस बीच वेहोश हुए पिता व पुत्र के साथ बेटी को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान पिता पुत्र ने दम तोड़ दिया। सृष्टि का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वह खतरे से बाहर है।

Exit mobile version