कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में एक पिता ने नशेड़ी बेटे को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा(beat up)। पिटाई (beaten) से बेटे की मौत (death) हो गई और उसका चुपचाप दाह संस्कार करना चाहता था, लेकिन दूसरे बेटे ने पुलिस को जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
धीरपुर गांव में रहने वाले किसान इकबाल सिंह के तीन बेटे हैं। उनका 22 वर्षीय मंझला बेटा बबलू शराब का लती हो गया था। इसको लेकर पिता परेशान रहता था और बार बार समझाता था कि शराब छोड़ दो। रोजाना की भांति रविवार देर शाम बबलू फिर शराब पीकर घर आ गया।
बेटे को शराब के नशे में देख पिता इकबाल सिंह का पारा हाई हो गया और पीटने लगा। बात विवाद बढ़ गया तो पिता ने बेटे को घर के बाहर बेर के पेड़ में बांध दिया और पिटाई करके घर वापस आ गया। रात भर बेटा पेड़ पर बंधा रहा और जब सुबह घरवालों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
अंतिम संस्कार की हो गई थी तैयारी
बेटे की मौत पर पिता चुपचाप उसका अंतिम संस्कार करना चाहता था और अंतिम संस्कार की तैयारी में पिता जुट गया। इसी बीच खेत पर काम कर रहे दूसरे बेटे ऋषि को जानकारी हुई तो उसने अंतिम संस्कार का विरोध कर दिया। उसने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही बेटे ऋषि की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारे पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और पिता को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।